जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : ड्रमंडगंज वन रेंज के सोनगढ़ा कैमूर पहाड़ के कंपार्ट नंबर 8 जंगल में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से धू-धू कर जल रहा है। विगत एक माह पूर्व जंगल में लगी भीषण आग से हजारों पेड़ सहित जंगली जानवर अनगिनत जल गए थे, जिसका आकलन विभाग अभी तक नहीं कर पाया था। वहीं दूसरी बार सोनगढ़ा कंम्पाट नंबर 8 में आग लगने से हजारों पेड़ कत्था, सलई, जीगना, तेंदु, ककोर, खैर प्रसिद्ध बांस के साथ जंगली जानवर जल रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग मौन है। कैमूर पहाड़ की चोटी में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाएगी। आशंका जताया जा रहा है कि जंगल को काटने तथा बीड़ी पत्ता तोड़ने वाले श्रमिक बीड़ी पीकर माचिस की जलती तिल्ली को फेंक देने से आग लग रही है। इससे पतझड़ हुए पत्ते से आग फैल रही है और जंगल जल रहा है, लेकिन अभी तक आग लगने के घटना के संबंध में वन विभाग की टीम को कोई जानकारी नहीं हुई है। जबकि जंगल के देखभाल करने के लिए वाचरों की नियुक्ति की गई है।
सोनगढ़ा जंगल में आग नहीं पहुंचे वनकर्मी - दैनिक जागरण
- Details
- Written by: Vindhya Bachao Desk