Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

क्षेत्र के सहजी गांव में बृहस्पतिवार की शाम दिखाई पड़ने से गांव में हड़कंप मच गया। महिलाएं और बच्चों दहशत व्याप्त हो गया। शोरुगुल सुनकर काफी संख्या में पहुंचे कुछ साहसी ग्रामीणों ने घेरकर मगरमच्छ को रस्सियों में जकड़कर एक खूंटे से बांध दिया। सुचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग टीम के हवाले मगरमच्छ को सौंप दिया।
बृहस्पतिवार को नदी से निकलकर मगरमच्छ गांव की ओर बढ़ा कि देखते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोरगुल सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण हांथ में लाठी, डंडा व रस्सा लेकर पहुंच गए। वन विभाग को सूचित करते हुए मगरमच्छ को पकड़ने में जुट गए। वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने उसे रस्से में बांध दिया। ग्रामीणों की मानें तो बेलन नदी से सटे गांव में आए दिन मगरमच्छ दिखाई पड़ते हैं। ग्रामीणों ने बेलन नदी के किनारे बरसात के मौसम में पेट्रोलिंग किए जाने की मांग की। चर्चा है कि गांव से लेकर प्रयागराज बॉर्डर तक के गांव बेलन के किनारे स्थित है।
 
 
स्रोत अमर उजाला 21 मई 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/the-crocodile-entered-the-village-the-villagers-caught-and-handed-over-to-the-forest-department-mirzapur-news-vns590669819

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur