VENHF logo-mobile

जासं, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के अदवा नदी तथा नौगवां पहरी पर अवैध रूप से पत्थर तथा गिट्टी खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन तथा वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है। इन क्षेत्रों में गश्त नहीं करने से खनन माफिया बेखौफ होकर पत्थर तथा गिट्टी तुड़ान कर रहें है। इन जगहों से तोड़ी गई गिट्टियों को ट्रैक्टर ट्राली से लादकर क्षेत्र की बन रही सड़कों, आरसीसी आदि में खपाया जाता है।
स्थानीय स्तर पर सस्ते दाम पर गिट्टी मिलने के कारण सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार आसानी से खरीद लेते हैं। क्षेत्र की अदवा नदी से पत्थर निकाले जाने से पर्यावरण को भी भारी नुक़सान पहुंच रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीके तिवारी ने बताया कि ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के अदवा नदी में खनन कर पत्थर निकालने तथा नौगवां पहरी वन भूमि पर गिट्टी तोड़ने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
 
स्रोत : दैनिक जागरण 05 मार्च 2021 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-illegal-mining-indiscriminately-in-the-area-due-to-apathy-of-forest-department-21431245.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur