Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

29 Jun 2015 | http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-12535560.html

दुद्धी (सोनभद्र): कनहर व पांगन नदी के तेज जलधार के बीच मुख्य बांध के निर्माण कार्य को जारी रखने के लिए ¨सचाई महकमा दस पाइपों के जरिए पुराने रपटे की मरम्मत कराकर उस पर आवागमन शुरू करा दिया। अब नदी के तेज बहाव को काफी हद तक संभालने के लिए नदी क्षेत्र में तीन स्थानों पर छत्तीस-छत्तीस पाइप के जरिए सीसी रपटा तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर उसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यदि यह बिना अवरोध कंपलीट हो गया तो तेज बहाव में भी नुकसान की संभावना कम हो जाएगी।

सहायक अभियंता हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि गतदिनों दो बार मिट्टी व पत्थर से बना रपटा नदी के जलधार तेज होते ही क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके वजह से मुख्य बांध के बुनियाद में चल रहे निर्माण कार्य पर बुरा प्रभाव पड़ा। कई बार तो काम को भी बंद कर देना पड़ा। इसको देखते हुए विभागीय शीर्ष अधिकारियों ने पुराने रपटे के समीप ही बीच नदी में कंक्रीट का रपटा बनाने का निर्णय लिया है। लगभग तीन सौ मीटर चौड़े क्षेत्रफल में निर्मित होने वाले रपटे में तीन मुख्य स्थानों पर बारह-बारह पाइप तीन रो में लगाए जायेंगे जिससे तेज बहाव में भी पानी बगैर किसी अवरोध के उसी गति से आगे निकल जाए। पूरी तैयारी के साथ रपटे का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है जिससे सामान्य बारिश के दिनों में भी मुख्य बांध पर कार्य को किया जा सके।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur