मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी पशुपालक सीताराम धरकार गुरुवार को मवेशियों को चराने के लिए लेकर जंगल की तरफ गए थे। इस दौरान दोपहर में झाड़ी में छुपे भालू ने पशु पालक पर हमला कर घायल कर दिया। भालू के हमले से पशु पालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चरवाहे के शोरगुल मचाने पर आसपास मौजूद अन्य चरवाहे लाठी डंडा लेकर जब भालू की तरफ दौडे तब पशु पालक को किसी तरह से छोड़ कर भालू भाग गया। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन कर गंभीर रूप घायल चरवाहे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया। साथ ही घटना की सूचना वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीके तिवारी को भी दे दिए।
स्रोत- https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/mirzapur/cattle-farmer-seriously-injured-due-to-bear-attack-in/cid6097429.htm