क्षेत्र के खटखरिया गांव में सोमवार की शाम बस्ती के समीप से गुजरी घाघर नहर के पास छोटे पोखरे में मगरमच्छ दिखा था। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर सुरक्षित डोगिया बांध में छोड़ दिया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के खटखरीया गांव निवासी सत्येंद्र नारायण द्विवेदी के घर के पास मुख्य घाघर नहर से सटे एक छोटे से पोखरे में करीब आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया था। हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के बाद मंगलवार की सुबह भवानीपुर वन चौकी की टीम गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर उसे डोगिया बांध में छोड़ दिया। मगरमच्छ के तालाब में घुस जाने से ग्रामीणों में दहशत रहा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव के पास ही नहर है। नहर से ही मगरमच्छ किसी तरह रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया होगा।
स्रोत- https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mirzapur/story-the-crocodile-was-caught-and-released-in-the-dongia-dam-5211112.html