जासं, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज वनरेंज के लहुरियादह पहाड़ पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक घड़रोज की मौत हो गई। सड़क किनारे मृत पड़े घड़रोज के बारे में दोपहर में वनविभाग को जानकारी हुई तो वनकर्मी घड़रोज के शव कब्जे में लेने के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीके तिवारी ने बताया कि मृत घड़रोज के बारे जानकारी मिली है। घटना स्थल पर वनकर्मियों को भेजा गया है।
स्रोत-