जागरण संवाददाता, कैलहट (मीरजापुर) : क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में शनिवार को जंगल से भटककर बारह¨सघा के पहुंचने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सौ नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी कर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुला लिया। ग्रामीणों ने वन कर्मियों के आने तक बारह¨सघा को घेरे में रखा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए चारों तरफ से बैरिके¨डग कर दी। काफी प्रयास के बाद वन विभाग की टीम को सफलता मिली।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह आठ बजे के लगभग जब किसान खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे तभी मुर्गी फार्म के पास बारह¨सघा बैठा था। उसे देख आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। इसी बीच किसान लाठी-डंडा लेकर उसकी तरफ दौड़े तो वह गुर्राने लगा। यह देख सभी सहम गए और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तथा वन विभाग के लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन वह भाग कर मुर्गी फार्म के अंदर घुस गया। बाद में पहुंचे वनकर्मियों ने उसे पकड़ा और रस्से से बांध पिकअप पर लादकर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि वह पानी की तलाश में जंगल से भटककर इधर चला आया था।
स्रोत: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-seeing-reindeer-and-stirring-people-17096588.html