बरसात के समय मीरजापुर के जंगली क्षेत्र में रहने वाले जीव भी अब सड़क पर विचरण करने के मूड में हैं। मीरजापुर में आज लखनिया दरी जल प्रपात के पास एक बड़ा अजगर सड़क पर विचरण करते लोगों को दिखा।
सड़क पर अजगर दिखने से भयभीत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद मोर्चा संभाला। वह सड़क के किनारे पड़े अजगर की निगरानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस विशालकाय अजगर के सड़क पर आने के कारण लोग भयभीत हैं।
मीरजापुर में लखनिया दरी के साथ ही विंढम फॉल भी काफी विख्यात पिकनिक स्पॉट है। जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।वहां पर भी इन दिनों काफी पानी भरा हुआ है।
जहां पर पर्यटकों के लिए इस तरह के जानवर खतरा बने हैं।
By Dharmendra Pandey#WATCH UP: Python strays onto the road near Mirzapur's Lakhaniya Dari waterfalls, after heavy down pour. pic.twitter.com/cepeoyts9M
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2017