VENHF logo-mobile

हलिया (मिर्ज़ापुर) थाना के गड़बड़ा गाव के पास सेवटी नदी के पास के जंगल से भटककर एक हिरन का बच्चा आ गया इसको कुत्ते दौड़कर घायल भी कर दिए थे बाद में सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसका उपचार कराया और जंगल में छोड़वाया.रविवार को सुबह कुत्ते का शोर सुनकर गाव वालो ने जब ध्यान दिया तो पता लगा कि एक हिरन का बच्चा किसी प्रकार भटक कर गाव में आ गया था. उसे कुत्ते नोचने वाले ही थे की ग्रामीणों ने लाठी-डंडा पटक कर उनको भगा दिया.इसके बाद गाव के मुंशी धरकार ने उसे पकड़कर गाव वीरेन्द्र कुमार को दिया.जिन्होंने 100 नम्बर पर डायल कर पीआरवी ने वन अधिकारी ड्रमंडगंज एसपी सिंह को सूचित किया.वन अधिकारी ने मौके पर वन दरोगा स्वंयंवर प्रसाद और वन रक्षक सियाराम को भेजा.वन विभाग की टीम ने घायल हिरन के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उपचार कराया और सुरक्षित जंगल में छोड़वा दिया.

स्रोत : दैनिक जागरण, 5 दिसंबर 2017


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur