VENHF logo-mobile

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के जंगली इलाकों से सटे गांवों में जानवरों का बस्ती में प्रवेश हड़कंप मचा देता है तो जंगल विभाग की नाकामियों से गांव वाले और डरे रहते हैं। मगरमच्छ, तेंदूआ से लकर हाथी तक गांव में घुसकर तांडव मचा चुके हैं। सोमवार की रात जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के भरूहवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी में पानी ना होने पर प्यासा मगरमच्छ गांव में घुस आया।

मगरमच्छ को पकड़ने आई टीम मड़िहान थाना क्षेत्र के भरुहवा गांव में ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में मगरमच्छ को देखा। इसके बाद खेत में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी। पुलिस विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों बाद मगरमच्छ को काबू किया और उसे रस्सियों से बांधकर राजगढ़ चौकी लाया गया। जहां से उसे सुबह वन विभाग की टीम सिरसी डैम ले जाकर छोड़ेगी। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मगरमच्छ नदी के रास्ते गांव में पहुंचा है।

crocodile oneindia

स्रोत: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/video-stir-from-thirsty-crocodile-to-reach-in-village-mirzapur-436943.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur