Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

crocodile patrika august2016

 

जिले में बरसात और बाढ़ के कहर से जूझ रहे लोगों को अब मगरमच्छ से खतरा सताने लगा है। बाढ़ के पानी के साथ गांव में घुसे मगरमच्छ उनके लिए मुसीबत हो गए है। पिछले 15 दिनों के अंदर अब तक 5 मगरमच्छ पानी से निकल कर इंसानी बस्तियों तक पहुच चुके हैं।देखें वीडियो:मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा के ककरद गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ निकलने की सूचना स्थानीय चौकीपटेहरा को दिया, जिसके बाद पहुचीपुलिस ने मगरमच्छ को पकड़ कर चौकी ले कर आये खम्भे से बांध दिया। वन विभाग कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर सिरसी डैम में छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि बाढ़ से बंधा भर गया है जिसकी वजह से मगरमच्छ पानी से निकल कर गांव की तरफ आ रहे है। नदियों में भीषण बाढ़ के कारण मगरमच्छ का खतरा बढ़ गया है, नदियों और नहरों के किनारे रहने वाले लोगों को मगरमच्छों के खौफ में जीना पड़ रहा है।

 स्रोत-https://www.patrika.com/news/mirzapur/crocodile-reached-in-village-area-with-flood-water-1384176

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur