जिले के लहंगपुर चौकी अन्तर्गत टाण्डाफाल बांध से निकली तुर्कहा नहर में सोमवार को पांच फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ निकलने की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। नहर में पानी छोड़ने पर भी मगरमच्छ के बांध में नहीं गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर साथ ले गयी। गांव के प्रधान ओमप्रकाश यादव के मुताबिक सुबह करीब दस बजे गांव के पास नहर में गांव के रामजतन और छोटेलाल को पांच फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। नहर की तली सूखी होने से ग्रामीणों ने लाठी.डंडे के सहारे पहले मगरमच्छ को बंधी में जाने के लिए प्रयास किए।
बांध कर्मियों ने नहर में पानी छोड़ा लेकिन मगरमच्छ बंधी की तरफ न जाकर आगे बढ़ता रहा। मगरमच्छ की सूचना मिलते ही प्रधान ने लहंगपुर चौकी इंचार्ज शशिकांत के साथ लालगंज रेंजर पीसी सिंह को दी। रेंजर ने बताया कि उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। सूचना पाकर दोपहर बाद तीन बजे आयी जिला मुख्यालय से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर ले गयी। मगरमच्छ को कहां छोड़ा गया इसकी जानकारी नहीं हुई।
स्रोत-http://www.khaskhabar.com/picture-news/news-crocodile-in-turkha-canal-1-110632-KKN.html