महुवारी स्थित शिष्टा नदी किनारे शनिवार की दोपहर मगरमच्छ दिखाई देने से गांव में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ की खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आनन फानन में पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर देहात बरकछा स्थित अपर खजुरी में ले जाकर छोड़ दिया।पहाड़ी ब्लाक के महुवारी गांव स्थित शिष्टा नदी से करीब 50 मीटर दूर जल से निकलकर एक मगरमच्छ शनिवार की दोपहर धूप सेंक रहा था। शिवशंकर यादव, मोहन जायसवाल देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। प्रधान जिलाजीत ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर रमेश कुमार यादव सूचित िकया।वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। ग्रामीणों ने इसका विरोध के चलते गंगा में के बजाय उसे अपर खजुरी बंधी में ले जाकर छोड़ा!डेढ़ वर्ष पूर्व इसी नदी से एक और मगरमच्छ को पकड़ा जा चुका है। ग्रामीणों मुताबिक पानी अधिक होेने पर गंगा से निकलकर मगरमच्छ शिष्टा नदी में चले जाते है और पानी कम होने पर जाड़े में धूप लेने निकल आते है। अभी तक पहाड़ी ब्लाक में पांच मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं।
शिष्टा के तट पर मगरमच्छ- अमर उजाला
- Details
- Written by: Gulam Mustafa
स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crocodile-on-the-banks-of-shishta-hindi-news