मिर्जापुर के राजगढ़ चौकी के कूड़ी गांव में सोमवार की सुबह धर्मराज बिंद के मकान में तीन फुट लंबा मगरमच्छ घुस गया। घर में मगरमच्छ देख सभी लोग बाहर निकल गए। गांव में मगरमच्छ की सूचना लगते देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।धर्मराज के अनुसार मगरमच्छ घर के बगल में बह रहे नाले से घर में घुस गया। पूर्व में भी नाला के सहारे में गांवों में मगरमच्छ कई बार दिख चुके हैं। ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है।सूचना के बावजूद शाम तक वन विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची। घर के बाहर जुटे ग्रामीण मगरमच्छ को बाहर निकालने के प्रयास में लगे हैं।
स्रोत-http://ihind.in/news/16091215eadb15bc