Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

जिगना (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव के तालाब में कई दिन से भटककर आए मगरमच्छ को गुरुवार को मल्लाहों की मदद से जाल डालकर पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने उसे बकहर नदी में छोड़ दिया।तालाब में मगरमच्छ से गांव वालों में दहशत बनी रही। ग्राम प्रधान संतोषधर दुबे ने वन विभाग को सूचना दी। उसके बाद इस मगरमच्छ को पकड़ने की योजना बनाई गई। गांव के ही मुन्ना लाल, बनारसी, गुलाब, दशरथ, शिव नारायण, रामजी, राधेश्याम, कमजोर व डब्बू सोनकर को लगाया गया था। बाहर निकालने के बाद उसको एक रस्सी से पेड़ से बांध दिया गया। उसको देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9594086.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur