Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

क्षेत्र के परिसया बीट स्थित गौरवा गांव में शनिवार की देर रात मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ गांव के एक घर में घुस गया, इससे पूरा परिवार घर के बाहर आ गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। देर रात में गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद भोर में चार बजे मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ को सुरक्षित ददरी जलाशय में छोड़वा दिया गया।गौरवा गांव में हरिश्चंद्र का कच्चा मकान है। रात में नौ बजे के करीब उसने अपने घर में पांच फिट लंबे मगरमच्छ को देखा। मगरमच्छ देख उसके होश उड़ गये। उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। रात में आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलने पर प्रधान प्रशांत दुबे मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचना दिए। रात में 11 बजे फारेस्ट गार्ड टीपी सिंह टीम के साथी छविनाथ, सुरेंद्र, सच्चिदानंद के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह मगमच्छ को घर से बाहर निकाला। बाहर निकलते ही मगरमच्छ इधर-उधर भागने लगा। बांस आदि की सहायता से किसी तरह भोर में चार बजे मगरमच्छ को पकड़ा गया। सुबह मगरमच्छ को देखने के लिए भीड़ जुटी रही है। टीम ने मगरमच्छ को बोरे में भरकर सुरक्षित ददरी बांध में छोड़ दिया ।

स्रोत-https://www.livehindustan.com/news/mirzapur/article1-Crocodile-entered-the-house-caught-586265.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur