मिर्जापुर: मिर्जापुर में भारी बारिश के बीच नदियों के अचानक बढ़े जलस्तर से गांवों में खतरा बढ़ गया है। वहीं बीच गांवों में मगरमच्छ मिलने की संख्या में इजाफा हो गया है। हालत यह है कि नदियों से मगरमच्छ निकलकर छोटी बस्तियों के तरफ रूख कर रहे हैं।मड़िहान के भावा गांव में अचानक एक मगरमछ के घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मगरमछ को पकड़ तो लिया मगर इस बेजुबान को बेरहमी के साथ रस्सियों में बाध कर खींचते रहे। इससे काफी देर बाद मगरमछ की हालत ख़राब हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। लेकिन लाख बुलाने के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
स्रोत-http://indiavoice.com/m/news/2016-08-14-06-15-44/12834/