मिर्जापुर. यहां रात के समय एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। घर के आसपास पहुंचने पर उस पर लोगों की नजर पड़ी तो देखने वाले डर गए। अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने उसे रस्सी से खंभे में बांध दिया। पूरी रात भूखा रखा गया। इससे उसकी जान मुश्किल में पड़ गई। उसे देखने वालों की भीड़ लगी रही। लोग उसे मोबाइल में कैद करते रहे।मिर्जापुर जिले के मड़िहान इलाके के भावा गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना के अगले दिन वन विभाग की टीम वहां पहुंची। उसने पकड़े गए मगरमच्छ को सिरसी डैम में ले जाकर छोड़ दिया। तब जाकर इस बेजुबान की जान बच पाई। लोगों ने बताया कि इस दौरान मगमच्छ को खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया।
स्रोत-https://www.bhaskar.com/news/UP-VAR-people-caught-crocodile-to-save-life-news-hindi-5398838-PHO.html?seq=