मिर्ज़ापुर. मडिहान थाना के बिशुनपुरा गाव में ग्रामीण इन दिनों परेसान है किन उन्हें दिन रात एक तालाब की रखवाली करनी पढ़ रही है भय के तालाब के आस पास रहने वाले सभी परेसान है! कारन है मगरमच्छ का खौफ!उफनी बढ़ लगातार हो रही है बारीश के बीच कही से तालाब में इन दिनों एक मगरमच्छ घुस गया! जिनकी वजह से तालाब में दिन में ग्रामीणों की भारी जमा रहती है! लोगो को दर है की मगरमच्छ भीड़ पर हमला न कर दे! रात के दौरान तालाब के आसपास के लोग मगरमच्छ के खौफ में रात बिताते है! दो दिनों से मगरमच्छ तालाब में है वन विभाग को सुचना देने के बाद गाव में पहुचे वन दरोगा विनोद कुमार सिंह और कर्मचारियों ने तालाब का निगरानी रखा मगर अभी तक तालाब से मगरमच्छ नहीं पकड़ा जा सका है!जिससे ग्रामीणों में रोष प्रयाप्त है! वही जिन लोगो ने तालाब में मछली पालन किया है! उन्हें दर है की कही तालाब की पूरी मछली मगरमच्छ की वजह से न ख़त्म हो जाये! फिलहाल मगरमच्छ को देखने के लिए भीड़ होने से गाव के लोग परेसान हो गए है !
स्रोत-https://www.patrika.com/news/mirzapur/crocodiles-enter-residential-areas-in-of-mirzapur-1388292