VENHF logo-mobile

 राजगढ़ चौकी क्षेत्र में नदिहार गाँव के पास बकहर नदी में सोनभद्र बार्डर पर स्थित कोन व् भरुहवां मिर्जापुर में एक तीन फुट का मगरमच्छ मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई है| नदी में मगरमच्छ दिख जाने से आस-पास के रहवासी ग्रामीणों में भय व्याप्त है ।सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोन व भरुहवां गांव के रहवासी ग्रामीण जनों में बकहर नदी में मंगरमच्छ के दिखने से कही कोई अनहोनी न हो जाय इस बात को लेकर काफी खौफजदा है । वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण रामचंद्र ने बताया कि वह कल शाम को 5:00 बजे मगरमच्छ देखा तो इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी, जिसपर कल शाम वन कर्मीयों व नदिहार और बैडाड़ के ग्रामीणों के सहयोग से रात को ही करीब 08:00 बजे से लेकर 10 बजे तक मशीन के माध्यम से पानी को निकालना शुरू कर दिया गया, तब जाकर एक गड्ढे में 3 फुट का मगरमच्छ मिला।मिर्जापुर से आए वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने साथ मिर्जापुर ले गई । जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

स्रोत-http://www.akhandbharatnews.com/nadee-mein-mila-teen-phit-ka-mangaramachchh/


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur