VENHF logo-mobile

crocodile 12 09 2016 1473695296 storyimage

मड़िहान क्षेत्र के देवपुरवा गांव में भटक कर आया मगरमच्छ मंगलवार को एक कुएं में गिर गया। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे पकड़कर बाहर निकालने में कामयाबी पाई और नदी में ले जाकर उसे मुक्त किया।   मंगलवार को सुबह एक मगरमच्छ नदी से भटकता हुआ देवपुरवा गांव में आ गया। वह कुएं में जा गिरा। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग व मड़िहान पुलिस को  सूचना दी। काफी देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।  उसके बाद गांव के तेजबली ने तहसील दिवस में जाकर  जिलाधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन से इसकी शिकायत की। उनका कहना था कि सूचना देने बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची।अधिकरियों ने वन विभाग के अफसरों से संपर्क किया और तत्काल मगरमच्छ को बाहर निकालकर उसे नदी में छोड़ने का निर्देश दिया। अधिकारी की फटकार पर वन विभाग की टीम पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को कुएं से निकाला जा सका और नदी में छोड़ा गया। 

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crocodile-in-the-well-dropped-removed

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur