संवाद सूत्र, लक्सर : मिर्जापुर गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। मौजूद परिजनों व आसपास के ग्रामीण ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। एक सप्ताह पूर्व भी केहड़ा गांव में एक घर में मगरमच्छ घुस आया था।मिर्जापुर गांव निवासी कालूराम बुधवार रात परिजनों के साथ अपने घर में सोया हुआ था। इस दौरान एक मगरमच्छ घर में घुस आया। आधी रात में खटपट की आवाज सुनकर कालूराम की नींद टूटी। नींद खुलते ही अपनी चारपाई के पास मगरमच्छ को देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाते हुए वह चारपाई से उतरा तथा निकट सो रहे पत्नी व बच्चों को लेकर किसी प्रकार कमरे के बाहर भागा। घर के बाहर निकलकर उसने शोर मचाया जिस पर आस पास के ग्रामीण भी मौके पर आ गये। मगरमच्छ की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी दिगबंर भारती ने बताया कि मगरमच्छ को बाणगंगा क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। बताते चलें कि लक्सर व आस पास के गांव में आबादी क्षेत्र में मगरमच्छों का घुसना आम है। लक्सर क्षेत्र के केहडा, बिजोपुरा, रहीमपुर, दाबकी, नरोजपुर व खानपुर क्षेत्र के माडाबेला, जोगावाला, दाबकी खेडा, शेरपुर आदि गांव के तालाबों में मगरमच्छों की मौजूदगी बनी रहती है। अब मगरमच्छ ग्रामीणो के घरों में भी घुसने लगे हैं। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttarakhand/haridwar-14826096.html