राजगढ़ (मीरजापुर) : चुनार कोतवाली क्षेत्र के बेलवर जंगल में सोमवार की शाम तीन बजे भालू के हमले से वन कर्मी दिनेश्वर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें नारायणपुर स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना उस समय हुई जब दिनेश्वर, अछैवर व सेमरी निवासी जंगाली ड्यूटी के बाद शाम को साइकिल से घर जा रहे थे। बेलवर जंगल के पास दिनेश्वर पर भालू ने हमला बोल दिया। यह देख पीछे चल रहे दोनों साथी साइकिल छोड़कर भाग गए। कुछ ही देरी में दोनों साथी ग्रामीणों संग जब मौके पर पहुंचे तो भालू भाग चुका था।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-15114312.html