हलिया। क्षेत्र के बंजारी कला गांव में मंगलवार को एक बार फिर भालू ने शौच गए अधेड़ पर हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे तो भालू जंगल की ओर भागा। इसी गांव में एक दिन पहले ही महुआ बीनने गए एक किसान को भालू ने मार डाला था। एक को जख्मी कर दिया था। गांव में भालू के हमले की दूसरी घटना से दहशत का माहौल है। सुबह उजाला होने के बाद ही लोग जंगल की ओर झुंड में जा रहे हैं और शाम ढलते ही लौट आ रहे हैं। जिले में दस दिन के भीतर भालू के हमले की यह तीसरी घटना है।
मंगलवार सुबह पांच बजे घर से शौच के लिए बंजारी कला गांव निवासी हीरामणि कोल पर भालू ने हमला बोल दिया। हीरामणि ने शोर मचाया तो चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे। तब भालू हीरामणि को छोड़ कर जंगल की ओर भागा। हीरामणि कोल के घायल होने की जानकारी मिलते ही सोमवार से ही गांव में कैंप कर रहे वन विभाग टीम के लोग भी पहुंच गए। घायल को हलिया पीएचसी पहुंचाने के बाद अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।अभी सोमवार को भी इसी गांव में महुआ बीन रहे किसान विकेश बहेलिया (40) पर भी भालू ने हमला कर दिया था। घटना में उसकी मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंचे गोकुल मौर्य (45) को भी भालू ने जख्मी कर दिया था। गांव में घटी दोनों ही घटनाएं सुबह पांच बजे के आसपास की हैं। अब घटना के बाद लोग अलसुबह निकलने से डरने लगे हैं। अभी तीन अप्रैल को भी राजगढ़ ब्लॉक के भवानीपुर गांव में भी भालू ने सुनील यादव नामक युवक पर हमला कर दिया था। सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था।
स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/bear-attack-in-mirzapur