मंडगंज (मीरजापुर): हलिया थाना के बंजारीकला गांव के जंगल में मौजूद भालू ने मंगलवार की सुबह शौच के लिए गए अधेड़ पर हमला कर दिया इसमें वह घायल हो गया। इसके पूर्व सोमवार की भी सुबह भालू के हमले में अधेड़ की मौत तथा उसका साथी घायल हो चुका है। लगातार भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत है।गांव निवासी हीरामणि कोल (48) सुबह छह बजे शौच के लिए जंगल में गया था। वहां मौजूद भालू ने उस पर हमला कर दिया। इसमें वह अचेत हो गया । वहां से गुजर रहे गार्मीणों ने हीरामणि को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मालूम हो कि भालू ने सोमवार की सुबह साढे़ पांच बजे महुआ बिनने गए गंमव निवासी विकेश बहेलिया (47) पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। उसको बचाने के लिए आगे आए गोकुला प्रसाद मौर्या (45) पर भी हमला कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी भालू को पकड़ने के बजाए मृतक परिवार के सदस्यों और घायल युवक को रुपये बांटने में ही लगे थे। नतीजा यह रहा कि भालू जंगल में ही छिपा रहा और मौका पाकर दूसरे दिन भी अधेड़ पर हमला कर दिया।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-13859948.html