Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

 

हलिया/ड्रमण्डगंज (मीरजापुर): हलिया क्षेत्र के यूपी व एमपी के बार्डर पर स्थित तिखोर के जंगल में शुक्रवार को एक भालू ने हमला करके तीन लकड़हारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ये तीनों व्यक्ति मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।तिखोर का यह जंगल काफी घना व प्रतिबंधित है। इसके बाद भी दोनों प्रदेशों के लोग लकड़ी काटने घुस जाते हैं। मध्य प्रदेश के ये तीनों व्यक्ति जंगल ही जंगल यूपी की सीमा में चले आये थे।जंगल में इन लकड़हारों का बच्चों के साथ घूम रहे एक भालू से सामना हो गया। भालू ने उनको देखते ही हमला कर दिया। उसने तीनों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। काफी देर तक वे वहीं पड़े रहे। बाद में खोजते हुए उनके साथी लकड़हारे आये तो उठाकर ले गए। इसलिए इन घायलों का नाम पता नहीं ज्ञात हो पाया।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9534890.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur