मड़िहान (मीरजापुर) : सिरसी के जंगल में रविवार की रात दस बजे भालू के हमले में साइकिल सवार युवक कमला (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।वह सोनभद्र जनपद के ढोलमूर्तियां घोरावल निवासी चीता का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि वह कलवारी में अपनी एक रिश्तेदारी में आया था। वह रविवार की रात दस बजे साइकिल से अपने घर जा रहा था। संयोग वश जब वह सिरसी जंगल में पहुंचा तो एक भालू सड़क पकड़कर उसी की ओर आ रहा था। रात होने के कारण वह भालू को नहीं देख पाया। वह साइकिल लेकर भालू से टकरा गया फिर क्या था उसके टकराते ही भालू कमला पर हमला बोल दिया। वह तब तक उस पर हमला बोलता रहा जब तक वह मरणासन्न नहीं हो गया। लहुलुहान कमला काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। राहगीरों से जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने पर वह आपबीती बताया तो परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्रोत-https://m.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9499602.html?src=articleREL