पहाड़ी इलाको के जंगल में पानी की कमी से जंगली जानवर हिंसक होते जा रहे है ।पानी की तलास में वह इंसानी बस्तियों की तरफ रूख कर रहे है जहा उनकी मुठभेड़ इंसानो से हो रही है पिछले दो दिनों में लगातार भालू के हमले से हालिया के बंजारी गाँव के लोग इस समय दहशत में जीने को मजबूर है दिन रात चौकसी की जा रही है।मगर जरा सी आहट सुनते ही भयभीत हो जाते है कारण है गाँव के जंगल में इन दिनों भालू ने आतंक मचा रख्खा है कल भालू के हमले में एक युवक की मौत और दूसरे युवक के घायल होने के बाद आज भी भालू का आतंक कायम रहा आज भालू ने फिर एक ग्रामीण हिरामणी कोल 40 वर्ष पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ग्रमीण जंगल में लकड़ी लेने गया था । गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल हालिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है ।कल भी भालू ने सुबह जंगल में महुआ बीनने गए बंजारी कला गाँव के विकेश 45 वर्ष पर हमला कर दिया था उनकी चीख पुकार सुनकर गाँव के की गोकुल मौर्या बचाने पहुचे तो भालू ने उन पर भी हमला कर दिया भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल विकेश की मौके पर ही मौत हो गयी । भालू के लगातार हमले की सुचना पर वन विभाग की टीम गाँव में कैम्प कर रही है मगर भालू के हमले कल होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार दो दिनों से भालू के हमले से लोग भयभीत है
स्रोत-https://www.patrika.com/news/varanasi/panic-of-bear-in-mirzapur-district-1267324