मिर्जापुर।जिले के विन्ध्याचल थानान्तर्गत विजयपुर ग्राम में ग्रामीणों की भीड़ ने लकड़बग्घे को पीटकर मार डाला। गांव की आधा दर्जन महिलाएं परमहंस आश्रम की ओर जा रही थी। ज्यों ही उनकी नजर लकड़बग्घे पर पड़ी वे चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने लाठी डण्डे व धारदार हथियार से आक्रमण कर लकड़बग्घे को मौत के घाट उतार दिया। कार्रवाई के भय से ग्रामीणों ने उसे पहाड़ी पर ठिकाने लगा दिया। लालगंज वन प्रभाग के दरोगा विनेन्द्र यादव ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है।
स्रोत-http://www.khaskhabar.com/picture-news/news-beating-the-hyenas-killed-1-92322-KKN.html