VENHF logo-mobile

padari blocks view of hyenas killed aguli rural village 1459107334

जिले में एक सप्ताह से आतंक मचाते हुए लोगों को घायल करने वाले लकड़बग्घे को पड़री थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव के लोगों ने रविवार की सुबह घेरकर पीट पीट कर मार डाला। ग्रामीणों ने कहा कि काफी दिनों से लकड़बग्घा इलाके में आतंक मचाते हुए लोगों को घायल कर रहा था। जिसको पकड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन अधिकारी मौन धारण किए रहे और लकड़बग्घा लोगों पर हमला कर घायल करता रहा। रविववार को क्षेत्र में दिखाई देने पर लोगों ने उसे घेर लिया और पीट पीट कर  मार डाला। बता दें कि करीब एक सप्ताह से एक लकड़बग्घा इलाके में टहल कर जानवरों को मार कर खाता रहा। उसको भगाने के लिए जाने वाले ग्रामीणों पर भी वह हमला कर घायल करता रहा। फिर भी उसे पकड़ा नहीं जा सका था। कभी अघवार तो कभी अक्सौली में वह दिखाई देता रहा। इससे इलाके में दहशत मचा रहा। लोगों ने तो यहां तक कहा कि जो जानवर दिखाई दे रहा है वह तेंदुआ है।ग्रामीण सिवान में जाने से डरने लगे। रविवार की सुबह लकड़बग्घा पड़री बढ़ौली गांव के लोगों पर हमला करने का प्रयास किया तो लोग शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर भारी संख्या में लाठी डंडा लेकर लोग पहुंचे।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crime/hyenas-beaten-and-killed

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur