Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

क्षेत्र के गोरखी गांव स्थित गेंहू के एक खेत में घुसा जंगली जानवर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने बाघ होने की आशंका जताते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम जंगली जानवर की खोजबीन की। बताया कि यह बाघ नहीं लकड़बग्घे जैसा दिख रहा है। इससे अधिक डरने के बजाय सर्तक रहना जरूरी है। यह बोलकर वन कर्मी वापस हो गए। जमालपुर थाना क्षेत्र के पतेरी गांव के किसान अपने अपने खेतों में रविवार को गेंहू के फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान एक जंगली जानवर टहलते हुए दिखाई दिया। जिससे खूंखार जानवर समझकर लोग डर कर वहां से शोर मचाते हुए भागने गले। शोरगुल सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और लाठी डंडा लेकर उसे खोजने लगे। काफी देर तक नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी होते ही पुलिस ने मामले से वन विभाग को अवगत कराया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची। पकड़ने का प्रयास किया तो लकड़बग्घा भागकर एक बड़े गड्ढे में छिप गया। काफी प्रयास के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका। टीम ने बताया कि कोई खतरे की बात नहीं केवल सतर्क रहे। बच्चों को सिवान में नहीं भेजे। खुद लाठी-डंडा लेकर निकले।

स्रोत-https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/uttar+pradesh-epaper-uttar/ganv+me+hinsak+janavar+ghusa-newsid-65606383


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur