मड़िहान थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर करीक तीन बजे खेत में एक तेंदुआ दिखाई दिया। उस समय तेंदुआ गांव के किनारे एक खेत में छिपा था। इससे पहले तेंदुआ ने गांव के सेवालाल सहित एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया। गांव में तेंदुआ के घुसने की खबर मड़िहान एसओ और वन विभाग के अधिकारी पहुंच गये। वन विभाग ने सर्च आॅपरेशन शुरू करने के साथ ही ग्रामीणों को खेत में न जाने की हिदायत दी है। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ अरहर के खेत में छुप कर बैठा है। खेत में घुसने से पहले उसने गांव के एक व्यक्ति सेवा लाल को घायल भी किया है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। गांव में तेंदुआ के घुसने से गांव वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
स्रोत-https://www.patrika.com/news/mirzapur/leopard-in-the-village-in-mirzapur-news-in-hindi-1532564