एनबीटी, मीरजापुर : हलिया इलाके के ड्रमंडगंज वन रेंज के बंजारी गांव में रविवार सुबह तेंदुआ घुस आया। उसने गांव में बकरी और कुत्ते को मार दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस और वन विभाग की टीम ने मुआयना किया। टीम में शामिल फॉरेस्टर परमसुख सिंह, फॉरेस्ट गार्ड दलप्रताप और रामनरेश पांडेय के साथ इलाकाई पुलिस ने स्थिति को देखा। इसके बाद वन विभाग की टीम वापस चली गयी। ग्रामीणों ने लालगंज एसडीएम बागीश शुक्ला को भी घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा। गांववालों ने वन विभाग के साथ ही प्रशासन से भी मांग की है कि तेंदुए को पकड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाए।
स्रोत-https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/leopard-penetrated-in-banjari-village-of-mirzapur/articleshow/58330024.cms