बढ़वार गांव में शनिवार की रात खेत की सिंचाई करते समय एक तेंदुआ किसान के सामने आ गया। इससे पहले की तेंदुआ किसान पर हमला करता उसने टार्च जला दिया, जिससे डरकर वह भाग निकला। किसान ने शोेर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे पर तेंदुआ नहीं मिला। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ड्रमडगंज वन रेंज के बढ़वार निवासी रामजियावन वर्मा गेहूं के खेत की सिंचाई कर रहे थे। रात लगभग 12 बजे के करीब किसी जानवर के पास आने की आहट सुनाई दी तो वह अचकचा गए। उन्होंने टार्च जलाया तो सामने तेंदुआ देखकर सहम गए। टार्च की रोशनी देखकर तेंदुआ ने पीछे की ओर मुड़ गया और छलांग लगाकर तेजी से भागने लगा। रामजियावन कुछ देर तक हतप्रभ खड़े रहे। उसके बाद शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। मारे भय के वे पड़ोसी इंद्रबहादुर के घर में घुस गए। शोरगुल करने पर काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। उसके बाद ग्रामीण लाठी लेकर खेत ही ओर दौडे़। टार्च की रोशनी में काफी देर तक तेंदुए की तलाश की जाती रही लेकिन उसका अतापता नहीं चला। ग्रामीणों का कहना है वन क्षेत्र में इन दिनों खनन हो रहा है। इसके लिए कई बार ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे डरकर ड्रमंडगंज रेंज में आ गया है। लोगों ने वन विभाग से उसे पकड़ने की मांग की है।
स्रोत- https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/leopard-came-to-the-village-in-panic-rural