मिर्जापुर, 01 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र में दो दिन से आतंक मचाने वाले तेंदुए को आखिरकार आज वन विभाग के अधिकारियों ने पकडकर पिजडे में कैद कर लिया । जिला वनाधिकारी भरत लाल ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार सोमवार भोर सोनपुर की पहाड़ी की ओर से गांव के खेत में घुसे तेंदुए ने अमरावती देवी और चौथी सोनकर को घायल कर दिया था। शोरगुल की आवाज सुनका तेंदुआ मंदिर के निकट पीपल के पेड़ पर चढ गया था। बाद में ग्रामीणों से बचने के लिए वह एक मकान में जा घुसा । कानपुर प्राणि उद्यान के चिकित्सक डा0 नासिर के नेतृत्व में आयी टीम ने 36 घंटे के आपरेशन के बाद किसी तरह तेंदुए को आज शाम पिजड़े में कैद कर लिया। गौरतलब है कि एक पखवारे पहले कछवां क्षेत्र के बरैनी गांव में तेंदुए को पकड़ने में ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि पानी के अभाव में जंगल से गांव की ओर रूख कर रहे हैं। जंगलों से सटे गांवो के निवासियों में दहशत का माहौल है। इन जानवरों को पकड़ने के कोई उपकरण व टेंक्यूलाइजिंग गन के साथ डाक्टर भी इस रेंज में उपलब्ध नहीं है।
स्रोत-http://www.univarta.com/news/states/story/504621.html