Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

अहरौरा (मीरजापुर): थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव की सोनकर बस्ती में मंगलवार सुबह घुसे तेंदुएं ने महिला समेत दो लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद वह खपरैल के मकान मे घुस गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शाम तक तेंदुआं को पकड़ नहीं पाई थी।रविवार को सुबह शौच के लिए जा रहे घौंचू सोनकर उर्फ चौथी सोनकर नें सामने से आ रहे तेंदुआ को देखा तो उसके होश उड़ गए। पत्थर मारने पर तेंदुआ ने उस पर हमला बोल दिया। उसके पीछे ठीक पीछे मंदिर पर बैठे पुजारी भाई ने त्रिशूल लेकर दौड़ा लिया इस पर तेंदुआ पीपल के पेड़ पर चढ़ गया । गांव में तेंदुआ के घुस आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मौके पर पहुँचे उन्होंने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी । इसी बीच पेड़ से उतरे तेंदुएं ने महिला अमरावती देवी पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वह बिरजू बिन्द के घर में घुस गया। दोपहर बाद उप जिला अधिकारी चुनार अवधेश मिश्र, सीओ आपरेशन संजय चौधरी थाना प्रभारी रमाकांत यादव वन विभाग के कमिश्नर एम के ठाकुर, एस डी ओ रामजी राय, रेंजर जेपी राय सहित भारी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी ¨पजरा व जाल लेकर पहुंच गए। तमाम प्रयास के बाद तेंदुआ को नही पकड़ा जा सका।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-14093786.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur