पड़री (मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवमऊ और माधोपुर गांव के पास खेत में बुधवार की शाम तेंदुआ दिखलाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों संग अधिकारियों ने रात तक घेरे बंदी की लेकिन तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका।इससे पहले पंद्रह जुलाई की शाम तीन बजे कछवां थाना के बरैनी गांव के पास खेत में घुसे तेंदुआ ने तीन युवकों को घायल कर दिया था। वन विभाग और पुलिस के अधिकारी तमाम प्रयास के बाद उसे पकड़ने में नाकाम रहे। बुधवार की शाम सात बजे तेंदुआ शिवमऊ और माधोपुर गांव के मध्य स्थित शेषधर के पं¨पग सेट पर ग्रामीणों को दिखा। इस पर ग्रामीणों ने शोर मचाया। थाना, पैड़ापुर चौकी पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों साथ क्षेत्र की घेरेबंदी की। वन विभाग के रेंजर महेंद्र राय, डिप्टी रेंजर ने कर्मचारियों के साथ रात में पटाका दागे देर रात तक तेंदुआ का पता नहीं चला तो अधिकारी लौट गए। माधोपुर, शिवमऊ और बेदौली के ग्रामीणों ने रात भर जागरण कर जगह- जगह अलाव जलाए रखा।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-13767452.html