Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

.हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगल से भटक कर आए एक तेंदुए ने युवक को घायल कर दिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए वनकर्मी दिनभर हलकान रहे, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तेंदुआ चकमा देकर फरार हो गया। गांव में घुसे तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत है। फि‍लहाल, खबर लिखे जाने तक वनकर्मी तेंदुए को पकड़ नहीं सके।ड्रमण्डगंज रेंज के महुगढ़ छतरिहा गांव में जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव में घुस गया। कुत्तों के भौंकने पर घर के बाहर निकला युवक राजनारायण तेंदुए के हमले में घायल हो गया। शोर मचाने पर तेंदुआ भागकर एक घर में घुस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचे। सीताराम के घर में घुसा तेंदुआ सब के सामने भाग कर दूसरे मकान में घुस गया। उसे पकड़ने के लिए घर के दरवाजे को चौकी लगाकर बंद कर रात का इंतजार किया जा रहा था। रात के अंधेरे में शनिवार को घर के छप्पर को तोड़कर तेंदुआ जंगल में भाग गया।प्रभागीय वनाधिकारी केके पांडेय वनकर्मियों के साथ तेंदुए को पकड़ने में लगे रहे। जिस घर में तेंदुआ घुसा था उसके कच्चे दीवार को काटकर रास्ता बनाया गया। खपरैल पर चढ़कर एक व्यक्ति ने घर में पि‍सी हल्दी फेंका। इस सब के दौरान तेंदुआ पिंजरे में आने के बजाए रात के अंधेरे में दोबारा जंगल की ओर फरार हो गया। गांव में जंगली जानवर आने से ग्रामीण डरे हुए हैं।
स्रोत-https://www.bhaskar.com/news/UP-VAR-one-injured-in-leopard-attack-at-mirzapur-5063844-PHO.html?seq=

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur