Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

31 12 2014 31mrz20c c 2

 

लालगंज (मीरजापुर): क्षेत्र के पुरुषोत्तमपट्टी में बुधवार को तेंदुआ के दहशत से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी टीम के साथ तेंदुआ की तलाश में लगे रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ग्रामीण घर से बाहर निकलने में भय खा रहे हैं।लालगंज के सीमावर्ती गांव पुरुषोत्तमपुर पट्टी, बनवारीपुर, अमहां, निनवार व कनौही गांव में तेंदुआ के भय से लोग खेत व सीवान में नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ एक सप्ताह में दो बार गांव के सीवान में दिखाई दिया। उसके दहशत से आसपास गांव के लोग भयभीत हैं। इस समय खेतों की सिंचाई हो रही है। रात में लोग खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। ठाकुरराम का पुरा के गायित्री प्रसाद यादव, निनवार गांव के गेंदालाल ने बताया कि उन लोगों ने तेंदुआ को देखा था। इसकी सूचना वन विभाग को दिया।बोले वन क्षेत्राधिकारीवन क्षेत्राधिकारी पीसी यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में तेंदुआ की उम्मीद कम है। किसानों ने जो देखा होगा वह लकड़बग्घा हो सकता है। टीम को तेंदुआ या कोई जंगली जानवर नहीं दिखाई दिया। टीम में विजेंद्र यादव, राम सुमेर शुक्ला, हरिश्चंद पटेल, सुनील राव व राम प्रकाश आदि लोग शामिल थे।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-11932957.html?src=article-on-scroll


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur