लालगंज। विकास खंड के ग्राम पंचायत खैरही स्थित लउधर महाराज के बंद पड़े राइस मिल परिसर में तेंदुए ने मंगलवार को दोपहर में तीन बच्चों को जन्म दिया है। तेंदुए के बच्चों की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख तेंदुआ भाग निकला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान गायत्री पटेल को दिया। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना सपा नेताओं को दी। सपा नेताओं ने हलिया वन रेंज के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन मंगलवार की शाम तक न तो कोई वन अधिकारी पहुंचा और न ही कोई कर्मचारी। तेंदुआ के बच्चों के चिंघाड़ से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ अपने बच्चों की रक्षा के लिए अवश्य आएगा।
स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-129145-62