Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

हलिया। थाना क्षेत्र के महेशपुर गंाव के एक नाले के पास गुरुवार को फिर दूसरा तेंदुआ दिखाई देने से गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणाें ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए का यह जोड़ा है, जो अपने खोए हुए साथी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है। वहीं एक बार फिर तेंदुआ दिखना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। महेशपुर गांव की कुछ महिलाएं गुरुवार की शाम एक नाले के पास गई थीं। जहां एक बार फिर उसी नाले के पास दूसरे तेंदुए के दिखाई देने पर महिलाएं वहां से भाग कर गांव में पहुंची और जानकारी दी। दोबारा उसी स्थान पर दूसरे तेंदुए के दिखाई देने की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण काफी भयभीत हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय वनाधिकारी आरएन मिश्रा ने दोबारा गांव में दूसरे तेंदुए के दिखाई देने की बात से इंकार किया है। कहा कि ग्रामीण इतने दहशत में हैं कि अभी भी उन्हें सीवान में तेंदुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने लोगाें को सतर्कता से जंगल में जाने का सुझाव दिया है। कहा कि अगर तेंदुआ दिखाई दे रहा है तो वह जंगल में न जाएं, जिससे किसी तरह के खतरे से वह बच सके।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-131319-62


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur