मड़िहान। थाना क्षेत्र के लेदुकी गांव में कई दिनाें से तेंदुए ने आतंक मचाते हुए अब तक दर्जनाें पशुओं का शिकार कर चुका है। तेंदुए के आतंक को देखकर क्षेत्र के ग्रामीण में काफी भय है। ग्रामीण रात भर जागकर अपने बच्चाें तथा पशुओं की सुरक्षा में में लगे हैं। ग्रामीणाें ने कहा कि वन विभाग को तेंदुए की क्षेत्र में टहलने की सूचना दे दी गई इसके बाद भी वन कर्मी शुक्रवार की शाम तक गांव में खूंखार जानवर को पकड़ने के लिए नहीं पहुंच पाए थे। विकास खंड पटेहरा के लेदुकी गांव में इन दिनाें एक तेंदुआ ने काफी आतंक मचा रखा है। इससे क्षेत्र के किसानाें, चरवाहाें तथा पशु पालकाें में काफी भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीण गांव में टहलने से डर रहे हैं और अपने बच्चाें को पिछले दो दिनाें से घर में बंद कर उनकी सुरक्षा करने में लगे हुए हैं। ग्रामीणाें ने बताया कि तेंदुआ अचानक गांव में हमला बोलकर पशुओं को उठा ले जा रहा है। इधर दो दिन में तेंदुआ दर्जनाें पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। आदमखोर जानवर की इस हरकत से नातोरवा, सरसवा, लेदुकी जंगल, झगड़ौैहा तथा कजरवां के गांव के लोग समहे हुए हैं। बताते चले कि भुनेश्वर सिंह की पड़िया, राजेंद्र सिंह की बछिया तथा हिंछलाल कोल के बकरे को तेंदुआ उठा ले गया। ग्रामीणाें ने कहा कि वन विभाग से इसकी शिकायत की गई है लेकिन वन विभाग के कर्मचारी अभी तक तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-72740-62