Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

2052 fit512

जमालपुर के गोरखी गाव में किसान तुलसी चौहान के खेत में आज सुबह बाघ दिखाई पड़ने का शोर मचने लगा!खेत छोड़कर मजदुर भी भाग खड़े हुए!पुलिस एवं वन विभाग को सूचित किया गया!थाना प्रभारी ने बताया की चौकी इंचार्ज और पुलिस को मौके पर भेज गया है!ये वही बाघ हो सकता है जो पिछले 28 दिन पहेल अस्टभुजा पहाड़ी पर कई मवेशी को मरने की बात हो रही थी!चितवाखो के पास उक्त समय में ग्रामीणों ने ये बात कही थी की कोई खूंखार जंगली जानवर है जो मवेशियों को मार रहा है!उसके बाद मडिहान के शिष्टाखुर्दा के पास पहाड़ की जरी में गेहू के खेत में दिखाई दिया था उस समय इसने दो लोग को घायल किया था जिसमे एक की मृत्यु हो गयी थी!वब विभाग के अधिकारियो ने पकड़ने के लिए प्रयास किया था परन्तु सफलता नहीं मिल पाई थी!आज बाघ फीर से जमालपुर के गोरखी गाव में दिखने की बात सामने आ रही है!उम्मीद जताई जा रही है की बहा से उसका अगला पड़ाव वही होने की आशंका जताई जा रही है!स्रोत-

स्रोत-http://mirzapurnews.com/news/6644

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur