Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

 

 

FireShot Capture 17 UDAAN INDIA NEWS http www.udaanindianews.com detail.php sno1441

मीरजापुर के मड़िहान इलाके में बाघ की दहाड़ से दहशत फैल गई। यहां के सिस्टा खुर्द गांव में हमलावर बाघ ने दो ग्रामीणों को घायल भी कर दिया। जिस खेत में बाघ के छुपे होने की बात बताई जा रही है, वन विभाग की टीम व पुलिस ने उसे घेर रखा है। फिलहाल उसे पकडने के लिए कानपुर से ट्रांक्विलाइजर टीम बुलाई गई है जो शनिवार दोपहर तक पहुंच जाएगी। बाघ आने की खबर जैसे ही गांव में फैली, दहशत का माहौल बन गया। शोर गुल मचा तो बाघ ने कई बार दहाड़ लगाई। ग्रामीणों के अनुसार बाघ पहले गेहूं के खेत में था लेकिन भीड़ देख वह अरहर के खेत में चला गया। इसी बीच रास्ते में आए ग्राम प्रधान के व चाचा सेवालाल व एक अन्य पर बाघ ने हमला बोल दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दारोगा सिंह के खेत में बाघ को उन लोगों ने खुद देखा है। 

स्रोत-http://www.udaanindianews.com/detail.php?sno=1441

 

 

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur