Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

2052 fit512

 मिर्ज़ापुर पडरी थाना छेत्र के दांडीराम से सटा मडिहान इलाके के रिक्शा गाव में अरहर के खेत में खूंखार जंगली जानवर दिखाई देने की सामने बात आई है!ग्रामीणों ने बताया की बाघ या तेंदुआ के लोगो ने देखा है गाव में हल्ला हो गया है लोग सतर्क घबरा गए है!आपको बतादे की वो इलाका पहाड़ो के बीच बसा हुआ है गाव वालो ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी है!ये बाते जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी है!इस इलाको में लोग खेती पर व पत्थर के ब्यासाय पर निर्भर है!किसी के साथ अप्रिय घटना की खबर नहीं आ रही है!लेकिन जहा चुनाव की चर्चा जोरो पर थी!अब इलाके में फीर बाघ की चर्चा सभी के जुबान पर सुनी जा रही है!अभी अभी समाचार लिखे जाने तक बाघ ने अपना जगह बदलकर शिष्टा गाव के ग्राम सभा माहवारी गाव के स्कूल के पास आ गया है!एक व्यक्ति को घायल भी कर दिया है बताया जा रहा है घायल व्यक्ति के बाघ को नजदीक देखने की इच्छा की!नजदीक जाने पर बाघ ने हमला बोल दिया उसको जिला अस्पताल लाया गया है घायल व्यक्ति ग्राम प्रधान जिला जीत के चाचा बताये गए है!पुलिस ने मौके पर मोर्चा सभाल लिया है वनकर्मियो को अलर्ट कर दिया है!

स्रोत-http://mirzapurnews.com/news/6489

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur