हलिया(मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के बंजारी कला से शुक्रवार की प्रात: वन विभाग के दल ने जंगली सुअर के जबड़े व सिर की हड्डी समेत शिकार के एक आरोपी को धर दबोचा। उसके पास से शिकार में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया।वन क्षेत्राधिकारी आरएन. मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने जंगली सूकर का शिकार किया है। इस पर उन्होंने अपने साथियों के साथ बंजारी कला में मुनीब कोल के घर पर छापा मारा। वहां पर एक बोरे में रखा सूकर का जबड़ा, सिर की हड्डियां तथा खून से लथपथ कुल्हाड़ी बरामद की गयी। मांस की बाबत पूछताछ करने पर पता चला कि उसको रात में ही खपा दिया गया। शिकार गांव के ही दो अन्य लोगों की बंदूकों से किया गया था। इस पर ड्रमंडगंज रेंज के रेंज आफिसर आरएन मिश्रा ने मुनीब कोल व बरामद सामान को पुलिस को सौंप दिया और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। साथ ही उन पर वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। वन विभाग के इस कदम से क्षेत्र के शिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-8475420.html