VENHF logo-mobile

हलिया (सं.)। मिर्जापुर-रीवा मार्ग पर दुर्जनीपुर गांव के पास मंगलवार की रात नीलगाय से टकरा कर एक मैजिक सड़क किनारे करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ग्राम प्रधान समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणाें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलाें को पास के निजी चिकित्सालय ले गई। हालत बिगड़ने पर ग्राम प्रधान समेत दो को इलाहाबाद और पांच को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हलिया क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी एक व्यक्ति की लड़की की शादी मंगलवार को इलाहाबाद जनपद के कोरांव में हो रही थी। इसमें शामिल होने के लिए बबुरा रघुनाथपुर गांव के ग्राम प्रधान विजय बहादुर सिंह के साथ सात लोग एक मैजिक से गए थे। वहां से देर रात सभी लोग वापस लौट रहे थे कि मिर्जापुर-रीवा मार्ग पर ड्रमंडगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव के पास सामने अचानक एक नीलगाय आ गई। इससे टकराकर मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित करीब 30 फीट गहरे खाई में गिर गई। गड्ढे में मैजिक के गिरते ही उसमें सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे में गिरे प्रधान विजय बहादुर सिंह (50), अशोक सिंह (45), राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह (50), मारकंड बहादुर सिंह (50), दिनेश सिंह (36), राजकुमार सिंह (38) और लवकुश मिश्रा (36) निवासी बबुरा कला को पास के निजी चिकित्सालय पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल विजय बहादुर सिंह और राजकुमार सिंह को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-122498-62


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur