VENHF logo-mobile

acr468 559049844e7a628mrz13p 3981136 c1

जिला कारागार की सुरक्षा में लगाए गए अलीगढ़ 45वीं वाहिनी पीएससी के एक जवान को रविवार की दोपहर ड्यटी के दौरान किसी सांप ने डस लिया। जानकारी होने पर अन्य जवानों ने आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जवान को बीएचयू  रेफर कर दिया। इटावा जनपद निवासी अनिल कुमार यादव 30 वर्ष अलीगढ़ के 45वीं वाहिनी में तैनात है। इन दिनों एक कंपनी की ड्यूटी जिला जेल मिर्जापुर की सुरक्षा में लगाई गई है। जिसमें अनिल कुमार भी शामिल है। जेल परिसर के पास बेतहर स्थान नहीं होने के कारण पीएसी के जवान गेट के पास ही टेंट लगाकर सुरक्षा करते हैं। पिछले कुछ दिनों से हल्की बारशि होने के कारण पांच छह की संख्या में संाप  उनके टेंट में घुसकर टहलने लगते हैं। जिसे वह लोग उठा उठाकर बाहर फेंकते रहते हैं। रविवार को अनिल कुमार अपने टेंट में बिछाए गए बेड पर लेट थे तभी एक सांप चारपाई पर चढ़ गया और काट लिया। सांप काटने की जानकारी होते ही जवानों में हड़कंप मच गया। किसी तरह अनिल को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां सांप से बचाव की सूई नहीं होने पर उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया है। 

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/pac-young-bitten-by-a-snake-hindi-news

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur