मिर्जापुर। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्राें के दो गांवों में दो युवकों को सांप ने डस लिया। इससे कुछ देर बाद दोनाें अचेत हो गए। परिजन उसको लेकर तत्काल चिकित्सालय पहुंचे जहां एक युवक की मौत हो गई। पहली घटना चील्ह थाना क्षेत्र के पखवैया गांव निवासी मनीष तिवारी (10) पुत्र सीताराम तिवारी घर में कुछ सामान निकाल ले रहा था। उसी दौरान घर में बैठे किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए गोपीगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणाें के अनुसार सांप काटने से बालक का शरीर काला हो गया। वहीं दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनहिया निवासी अनिल कुमार 23 वर्ष बाबूलाल अपने किसी रिश्तेदार की बारात में शामिल होने के लिए अघवार से जिगना थाना क्षेत्र के सकरी गांव में गया था। वह पानी पीने के बाद चारपाई पर बैठा था उसी समय किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। इससे कुछ देर बाद वह अचेत हो गया। अचेत होने से बारातियाें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-65227-62